18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारों हाथियों को कोतराहा वन परिसर में किया गया शिफ्ट

वीटीआर के वाल्मीकिनगर में चार हाथी क्रमश: मणिकंठा, द्रोणा, राजा और बालाजी को कौलेश्वर स्थित हाथी शाला में रखा गया था.

वाल्मीकिनगर. वीटीआर के वाल्मीकिनगर में चार हाथी क्रमश: मणिकंठा, द्रोणा, राजा और बालाजी को कौलेश्वर स्थित हाथी शाला में रखा गया था. परंतु रविवार की देर रात कौलेश्वर मंदिर से सटे जंगल में बने हाथी शाला का फेंसिंग की तार को जंगली नेपाली हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के बाद से वीटीआर के प्रशासन के द्वारा चारों हाथियों को कोतराहा स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में मंगलवार की दोपहर शिफ्ट कर दिया गया. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि नेपाली जंगली हाथियों की चहलकदमी कौलेश्वर हाथी शाला के आसपास बढ़ चला है. जिसे देखते हुए इन चारों हाथियों को सुरक्षा के मद्देनजर कोतराहा वन परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र के परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है. इधर वन कर्मियों की टीम को नेपाली जंगली हाथी के चहलकदमी पर नजर रखने के लिए लगाया गया है. आशा चयन हेतु आम सभा का होगा आयोजन

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित बलुआ ठोरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आशा चयन हेतु दोबारा 12 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बीते माह 19 अगस्त को तिथि निर्धारित थी. लेकिन चयन नहीं हो सका था. इसको देखते हुए दोबारा 12 सितंबर को तिथि निर्धारित की गयी है. इस दिन बीडीओ और पीएचसी प्रभारी भी आम सभा में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके प्रचार प्रसार के लिए मुखिया और वार्ड सदस्यों को सूचना दे दी गयी है.

राजस्व महाअभियान शिविर में 73 आवेदन हुए प्राप्त

ठकराहा. राजस्व महाअभियान के तहत जगीरहा पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को आयोजित शिविर में रैयतों ने विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भर कर जमा किए. इस दौरान कर्मचारी सह प्रभारी सीआई जगई राम, राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी साजिद हुसैन, राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने रैयतों की समस्याएं सुनी और विस्तार से समझा कर प्रपत्र जमा करवाए. कर्मचारी सह प्रभारी सीआई ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग रैयतों के जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों में सुधार में तेजी लाना है. शिविर में रैयतों के द्वारा जमाबंदी पंजी में आवश्यक सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन, उत्तराधिकारी नामांतरण व बंटवारा नामांतरण के लिए कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसे ऑनलाइन कर दिया गया है.

गंडक बराज से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा को बांटने वाली गंडक बराज के 32 नंबर फाटक के नीचे मंगलवार को नदी में एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पानी में तैरता हुआ देख राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना गंडक बराज के 36 नंबर फाटक के पास तैनात नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को दिया गया. त्रिवेणी पुलिस चौकी के हवलदार नवीन पौडेल ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर गंडक बराज के 32 नंबर फाटक के पानी में उतरा रहे शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. समाचार प्रेषण तक शव का शिनाख्त नही हो पाया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मध्य बिंदु अस्पताल डंडा भेजने की प्रक्रिया जारी है.

एसडीएम ने कटाव स्थल का किया निरीक्षण

फोटो:18.

कैप्शन: निरीक्षण करते एसडीएम व अन्य

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत सिसही पंचायत के नरहवा कटाव स्थल का निरीक्षण बगहा एसडीएम गौरव कुमार व बीडीओ कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिसके उपरांत मधुबनी बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि एसडीएम के द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण करने के बाद अभियंताओं को दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर अभियंताओं के द्वारा कटाव रोकने के लिए काम कराई जा रही थी. नदी की धारा बहुत तेज से बह रही है. मौके पर सहायक अभियंता विकास कुमार, जेई विमल कांत, पप्पू कुमार, राजेश कुमार, स्थानीय मुखिया कृष्णा यादव, ठेकेदार एवं मजदूर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel