बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पक्षी बिहार पर्यटक का उद्घाटन बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार छह दिसंबर को फीता काटकर किया. इसके बाद संसद ने बताया कि जिला के अगल-बगल के ग्रामीण अपने परिवार को जो वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में ले जाते थे, उन्हें अब उदयपुर जंगल में ही पर्यटन स्थल की सारी सुविधा मिलेंगे. उदयपुर वन पक्षी अभ्यारण में प्रवेश के लिए काउंटर से टिकट लेकर वन पक्षी अभ्यारण में गए. साथ ही सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि उदयपुर पक्षी बिहार का शुभारंभ कर दिया गया है. पर्यटक स्थल को बढ़ावा देना आवश्यक है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. अभी विदेशी पक्षी आकर उदयपुर वन अभ्यरण में पहुंच गई है और विदेशी पक्षी भी आ रही है. यह वन अभ्यारण बेतिया शहर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है. इसलिए शहर से लोग घूमते हुए टहलने के लिए भी आ सकते हैं. शहर के नजदीक यह वन पक्षी बिहार करीब डेढ़ सौ हेक्टेयर में जंगल है, जो ऑक्सीजन का बैंक भी कहा जा सकता है. जिससे पर्यावरण बहुत ही अच्छा रहेगा. जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा. विदेशी पक्षी कुछ दिन में पूरा आकर भर जाएगी. आम जनों को परिवार के साथ घूमने के लिए उदयपुर वन बिहार में आना चाहिए. सिर्फ घूमने के समय यह ध्यान देना चाहिए कि वन में रह रहे जानवरों को किसी प्रकार के नुकसान कोई नहीं पहुंचाए. उदयपुर एवं सरेया मन की अद्भुत खूबसूरती में आमजन का स्वागत है. इसमें वोटिंग का भी सुविधा है. घूमने वाले पर्यटक वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यह पक्षी विहार सरेयामन के किनारे हैं. इसलिए मन में पर्यटक वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. अरण्य बिहार जिसमें एलसीडी के माध्यम से बिहार के सभी जगह का पर्यटक स्थल दिखाया जाता है. चिल्ड्रन गार्डन भी बनाया गया है. वट क्यू प्वाइंट बनाया गया है. जहां से पर्यटक पक्षियों को देख सकते हैं. मेंन गेट से वन क्षेत्र में अंदर तक जाने के लिए ई कार्ड की सुविधा उपलब्ध है. मौके पर बेतिया डीएफओ पंकज कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी बेतिया सत्यम कुमार, वन परिसर पदाधिकारी उदयपुर, विकास कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पन्नालाल साह, मनु पांडेय आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

