बगहा/वाल्मीकिनगर. इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार के सीमा में प्रवेश की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व एसएसबी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की ओर से चौकसी बढ़ा दी गयी है. नेपाल से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने बताया कि मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर सीमा क्षेत्र पर लगे सभी चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसएसबी सीमा क्षेत्र पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. साथ ही साथ बगैर आईडी व जांच के किसी को भी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. बॉर्डर पर वाहनों की जांच भी की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के सीमा से क्षेत्र में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जा सके. दूसरी और जिला पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सीमा से जुड़े सभी पुलिस चौकियों पर वाहन जांच तेज कर दी गयी है.
वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानियों के बिहार में प्रवेश की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वही एसएसबी 21वीं वाहिनी बीओपी रामपुरवा के कंपनी कमांडर निरीक्षक जनार्दन सिंह के नेतृत्व में नेपाल सीमा से लगने वाले रोहुआ टोला, शीरला दियारा, झंडू टोला, भेड़िहारी, वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर चमैनिया, चकदहवा आदि क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. इन तीनों आतंकवादियों की पहचान मो. उस्मान, आदिल हुसैन व हसनैन अली के रूप में जारी की गयी है. सूचना पर सशस्त्र सीमा बल के जवान और वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है. वही अंजान और संदिग्ध व्यक्तियों के आईडी सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

