बेतिया . पश्चिम चंपारण जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत जायसवाल की अध्यक्षता में एक निजी होटल में की गई. बैठक में सर्वसम्मति से 31दिसंबर 2023 के पूर्व सदस्यता के लिए विहित प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी सदस्यों जिनकी सदस्यता का अनुमोदन 6 जनवरी 2024 के कार्यकारिणी की बैठक में किया गया था, उन्हें अगले टर्म के लिए संघ का सदस्य विधिवत रूप से स्वीकार किया गया. साथ ही अध्यक्ष भारत जायसवाल के द्वारा कराए गए चुनाव के विरोध स्वरूप चुनाव में भाग नहीं लेने वाले कार्यकारिणी सदस्य आलमगीर अशरफ, कार्यकारी सचिव सह संयुक्त सचिव सच्चिदानंद ठाकुर, सदस्य मनीष कुमार राय, नरेंद्र नाथ को सर्वसम्मति से खेल एवं खिलाड़ियों के हित में आपसी मतभेद को भुलाकर संघ में महत्वपूर्ण जवाबदेही दी गई. इस क्रम में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आलमगीर अशरफ को पश्चिम चंपारण जिला बैडमिंटन संघ का कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष एवं पूर्व कार्यकारी सचिव सह संयुक्त सचिव सच्चिदानंद ठाकुर को पुनः अगले टर्म के लिए कार्यकारी सचिव सह संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया. साथ हीं मनीष कुमार राय को उपाध्यक्ष एवं नरेंद्र नाथ ठाकुर को संघ का कोच मनोनीत किया गया. अध्यक्ष भारत जायसवाल ने आपसी मतभेद को बुलाकर नए सिरे से खेल को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. जिसका समर्थन करते हुए नव मनोनीत सचिव डॉ संजय कुमार ने इस पहल का स्वागत किया तथा नव चयनित कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारी सचिव समेत अन्य सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. संघ के नव चयनित कोषाध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा ने सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन में पूर्ण पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए खेल को आगे बढ़ाने में सब की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. कार्यकारी अध्यक्ष आलमगीर अशरफ ने बताया कि कुछ वैचारिक मतभेद के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन अब इस प्रकार का कोई विवाद नहीं रहा. हम सभी एक हैं तथा एक होकर जिले में बैडमिंटन खेल को आगे बढ़ाएंगे. कार्यकारी सचिव सच्चिदानंद ठाकुर ने कहा कि हम सभी पूर्व की भांति जिले में बैडमिंटन खेल को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे. निकट भविष्य में बहुत हीं जल्द जिला चैंपियनशिप एवं राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन पश्चिमी चंपारण जिला बैडमिंटन संघ की इस नई कमिटी के द्वारा किया जाएगा. मौके पर कोच नरेंद्रनाथ, उपाध्यक्ष मनीष राय, उपाध्यक्ष विजय प्रकाश, माधव त्रिपाठी एवं शिक्षाविद संतोष पटेल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

