मैनाटांड़. इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मानपुर थाना क्षेत्र के दोहरम नदी किनारे से पुलिस ने 20 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में सफल रहा. मानपुर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोहरम नदी किनारे छापेमारी की. इसी दौरान बाइक से गांजा लेकर जा रहा तस्कर पुलिस की मौजूदगी भांप गया और मौके पर फायदा उठाकर गांजा फेक फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने 20 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह इलाका इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है, जिस कारण तस्कर अक्सर इस मार्ग का इस्तेमाल कर नशे का सामान भारत में प्रवेश कराने की कोशिश करते हैं. पुलिस लगातार इस रूट पर निगरानी रख रही है और तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त गांजा नेपाल से भारत में तस्करी कर लाने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल, फरार तस्कर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

