16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे का लालच देकर विजय को रेलवे लाइन के किनारे बुलाया था अबुलैश

नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी विजय साह को चाकू से वार कर अधमरा छोड़ फरार मुख्य आरोपी दिउलिया निवासी अबुलैश मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी विजय साह को चाकू से वार कर अधमरा छोड़ फरार मुख्य आरोपी दिउलिया निवासी अबुलैश मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. अबुलैश की गिरफ्तारी नशे की हालत में की गई है. हालांकि अबुलैश ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया है कि वह एवं विजय साह जिगरी दोस्त हैं. घटना के दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई.उस समय विजय साह ने उसके उपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसके हाथ में चाकू लगने से उसका हाथ लहूलुहान हो गया था. अबुलैश के घर वाले थाने में शिकायत करने को कहें तो वह मना कर दिया और बदला लेने के लिए सोच लिया. इस घटना से ठीक दुसरे दिन रात के एक बजे अबुलैश ने विजय साह को फोन कर बुलाया की एक महिला के घर पर शराब पार्टी चल रही है, आ जाओ. शराब पार्टी और महिला का नाम सुनकर वह घर से रात में ही निकल गया. महिला के घर पहुंचा तो वहां अबुलैश दो और दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. विजय साह को देखते ही वह गले लगा लिया और कहने लगा कि मेरा जिगरी दोस्त आ गया. मानो दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं है. सभी छककर शराब पिएं. शराब पार्टी करने के बाद अबुलैश अपने दोस्तों के साथ विजय को लेकर रेलवे लाइन के किनारे किनारे घर आने लगा. इसी दौरान अबुलैश ने कहा कि तुम मेरे को चाकू क्यों मारा था. इतना कहते ही विजय साह गाली गलौज करने लगा.उसके बाद अबुलैश के साथ पहले से मौजूद दोस्तों ने विजय साह को पकड़ लिया और अबुलैश उसके पेट में चाकू से दो बार वार कर पेट फाड़ दिया. जब वह छटपटाने लगा तो उस समय को धक्का देकर गिरा दिया और वहां से फरार हो गए. सुबह में जब पता चला कि वह जिंदा है तो वह घर से भागकर छीप गया. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना में शामिल चार आरोपितों में मुख्य आरोपी अबुलैश मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर ली गई है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.चौथे आरोपी शहजाद की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.चौथा आरोपित शहजाद मियां फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel