– इनरव्हील में आयोजित हुआ चेयरमैन विजिट कार्यक्रम – डीसी रश्मि गुप्ता ने सदस्याओं को किया संबोधित बेतिया . आप सब इनरव्हील की जान और शान है. आप सबकी बदौलत ही इनरव्हील समाजसेवा से जुड़े कार्यों को आम लोगों के बीच लाता है. हमें अपने कार्यों की ही बदौलत उदाहरण प्रस्तुत करना है. इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन रश्मि गुप्ता ने इनरव्हील के ऑफिशियल चेयरमैन विजिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एक सदस्या के रूप में लगभग पांच वर्ष पूरी कर चुकी महिलाओं में कुशल नेतृत्व क्षमता आ जाती है. वह पूर्ण रूप से समाजसेवा के कार्यों में रम जाती है. अध्यक्ष कविता बरनवाल ने अपने संबोधन में सभी सदस्याओं को विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही इस सत्र की शेष अवधि में ज्यादा से ज्यादा जनउपयोगी प्रोजेक्ट्स करने का आश्वासन चेयरमैन को दिया. सचिव पायल बनर्जी ने पीपीटी माध्यम से सेक्रेट्री रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने यूथ डेवलपमेंट, पर्यावरण, वृद्धाश्रम में सहयोग, फैमिली वेलफेयर, राइट ऑफ़ द चाइल्ड, वाटर एंड सैनिटाइजेशन, स्टेट्स ऑफ़ वीमेन, नारकोटिक्स ड्रग्स नो स्मोकिंग तथा ब्रांडिंग से जुड़े किये गये प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट चेयरमैन व अतिथियों के सामने प्रस्तुत की. मंच संचालन डॉ कुमारी अंजली ने किया. मौके पर पीडीसी डॉ शीला रंजन, रेणु शर्मा, मोना पोद्दार, कमल अरोड़ा, मीना तोदी, पूनम झुनझुनवाला, इंदिरा पोद्दार, सुमन सिकारिया, पुष्प रेणु सिन्हा, संगीता अम्बष्ठा, नीता श्री, मधुलिका तोदी, वंदना तोदी, रश्मि दुबे, रंजना गोयल, सरिता कानोड़िया, किरण कानोड़िया, पम्मी सिन्हा, पायल गुप्ता, रीता यादव, सिम्मी गुप्ता, तारा सोमानी, श्वेता अग्रवाल, पुष्पा रानी, अम्बे गुप्ता, डॉ सुधा चंद्रा, रश्मि सिकारिया, सीमा दीप, प्रीति बाला, रंजना नाथ, डॉ रूबी, वाणी दास, अर्चना बरनवाल, डॉ आम्रपाली, श्वेता पाठक, चंदा देवी, संध्या जायसवाल, उषा जायसवाल के साथ साथ अतिथि के रूप में मारवाड़ी महिला समिति की शाखा अध्यक्ष रेणु पोद्दार, रुपा सिंघानिया, रोटरी बेतिया सेंट्रल के डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, सुजय कुमार सिन्हा, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ राजेश कुमार दूबे, रोटरी बेतिया टाउन के अध्यक्ष डॉ मदन बनिक, इमानुएल शर्मा, अजय शर्मा, अरुण बरनवाल, आरके सोमानी, नुरुल इस्लाम, संगम कृष्णा, मारवाड़ी युवा मंच के रवि उदयपुरिया, अंकित सिकारिया सहित अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

