मझौलिया . अधिकार जीविका के अध्यक्ष मेहरून नेशा ने थाना में मारपीट करने का आवेदन दिया था. इसमें दो युवकों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष अवनिश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो युवक के विरुद्ब प्राथमिक की दर्ज किया गया है. मारपीट के मौके पर भनाचक गांव वार्ड 12 निवासी गिरफ्तार अनुज कुमार पांडेय को जेल भेज दिया गया है. भानाचकगांव निवासी मणि भूषण श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार युवक की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. बता दें कि शनिवार को अधिकार जीविका सीएलएफ कार्यालय में महिला स्वरोजगार के फॉर्म को जमा कर रही अध्यक्ष मेहरुन न्नेशा के साथ दो की संख्या में पहुंचे युवकों ने मारपीट किया. जिसमें वह जख्मी हो गई. इलाज सीएचसी में किया गया. घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही दोनों युवक फरार हो गए. मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।और उसके मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. इस बाबत अध्यक्ष मेहरून नेशा ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया था. प्रखंड जीविका प्रबंधक गुलाम सरवर ने अध्यक्ष नेहरून नेशा के साथ हुई मारपीट की निंदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

