चनपटिया: चनपटिया-नरकटियागंज रेलखंड पर चनपटिया रेलवे गुमटी (पुराना हाईस्कूल) के समीप शनिवार की देर शाम अजीत कुमार (27) ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका बांया हाथ कट गया. जख्मी अजीत कुमार चनपटिया के टिकुलिया गांव निवासी दिनेश पासवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि जख्मी युवक को बेहोशी की हालत में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम अजीत पैसेंजर ट्रेन से चनपटिया से नरकटियागंज की ओर जा रहा था. भीड़ होने के कारण ट्रेन में दरवाजे के पास खड़ा था. इसी दौरान वह फिसलकर नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका बांया हाथ कट गया. घटना के बाद युवक खून से लथपथ अवस्था में आगे बढ़ा तो ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे हाथ को बरामद कर जख्मी युवक को एंबुलेंस से जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि फिलहाल उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

