रामनगर. शनिवार की शाम शौच के लिए गए 18 वर्षीय युवक का पांव फिसलने से त्रिवेणी नहर में डूब गया. वही काफी खोजबीन के बाद रविवार की सुबह युवक के शव को त्रिवेणी नहर से खोज निकाला गया. शव को देखते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार भावल पंचायत के पलिया-फुलवरिया गांव उमेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शनिवार की शाम शौच के लिए गांव के बगल स्थित त्रिवेणी नहर के पास गया. जहां उसका पैर फिसलने से वह डूब गया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद उसे रात में खोजा नहीं जा सका. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रामायण यादव और मुखिया प्रतिनिधि रानू सिंह ने बताया कि एक युवक की त्रिवेणी नगर में डूबने से मौत हो गयी. रविवार की सुबह जब पुल का फाटक बंद कराया गया तो उसका शव बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

