गौनाहा. वाल्मीकि ब्याघ़ परियोजना के मंगुराहा रेंज के बनबैरिया गांव में शुक्रवार को देर रात्रि में बाघ घुसने से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीण काफी डरे और सहमे हुए हैं. चूंकि एक साल पूर्व 17 सितंबर को इसी गांव के इंद्रदेव महतो को गांव के बगल में ही बकरी चराने के क्रम में दिन के उजाले में बाघ ने मार दिया था. वहीं लोगों ने काफी शोर मचाया, शोर गुल हल्ला किया, पटाखे फोड़े तब जाकर बाघ आहिस्ता आहिस्ता गांव के बगल नर्सरी में घुस गया. वही इस संबंध में फॉरेस्टर रूप सिंहा ने बताया कि वह बाघिन है. वह प्रेग्नेंट है और गेनहरिया जंगल में रहती है. वहां उसका भाई एक टाइगर भी रहता है. ऐसे में बाघिन के रेस्क्यू के लिए वनकर्मियों और टाइगर ट्रैकरों को लगा दिया गया है तथा ग्रामीणों को सावधान रहने और सतर्कता बरतने की हिदायतें दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

