मधुबनी (पचं). प्रखंड क्षेत्र के सेमरिया तौलाहा गांव में आरा मशीन पर काम कर रहा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. विशु यादव (14) सेमरिया तौलाहा के चंचल यादव का पुत्र है. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में अस्थायी रूप से ट्रैक्टर के सहारे लकड़ी की चिराई का कार्य किया जा रहा था. गुरुवार को अहले सुबह मशीन संचालक ने बिशु को काम के लिए बुलाया था. कार्य के दौरान मशीन की पकड़ में आने से उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया. एक पैर भी बुरी तरह जख्मी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल उसे पीएचसी, दहवा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर परिजनों और गांव वालों में कोहराम मच गया. उसकी चाची रीता देवी ने बताया कि सुबह मशीन संचालक ने काम पर बुलाया था. ग्रामीणों का कहना है कि आरा मशीन बिना किसी अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के चल रही थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि घायल परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. क्षेत्र में इस तरह की अस्थायी मशीनों के संचालन पर रोक लगायी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

