वाल्मीकिनगर. पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर गुरुवार की दोपहर अधिकारियों की टीम वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को हवाई पट्टी के नजदीक साफ सफाई, लाउंज का रंग रोगन, विधि व्यवस्था निर्धारण, हवाई अड्डा स्थित लाउंज में आवश्यक सुविधाएं बहाल करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद डीडीसी सुमित कुमार ने अधिकारियों से सीएम के आगमन को लेकर दो हेलीपैड बनाने हेतु निर्देशित किया. बता दें कि इस सप्ताह में मुख्यमंत्री का आगमन होने की संभावना को लेकर अधिकारियों द्वारा हवाई पट्टी का पूर्ण रूपेण निरीक्षण किया गया. साथ ही हेलीकॉप्टर के उतरने के स्थान हेलीपैड का भी निरीक्षण कई चरणों में होना है. मुख्य मार्ग की साफ सफाई का निर्देश बता दें कि वाल्मीकिनगर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों का आना-जाना होता है. जिनके द्वारा मार्ग में यत्र तत्र कूड़ा-कचरा फेंक दिया जाता है. जिसकी साफ सफाई को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. लाउंज के नजदीक झाड़ियां की साफ सफाई का निर्देश हवाई पट्टी स्थित लाउंज के नजदीक उगी झाड़ियों की साफ सफाई करने का निर्देश आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. हवाई अड्डा के पश्चात अधिकारियों का काफिला अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और हाई स्कूल पहुंचकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एडीएम जांच कुमार रविंद्र, एसडीएम गौरव कुमार, डायरेक्टर आरडीए अरुण प्रकाश, बगहा डीसीएलआर अंजलि कीर्ति, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु, सीडीपीओ बगहा 2 सावित्री दास, संचरण अधिकारी राहुल कुमार, एमवीआई अनूप कुमार सिंह, विनोद कुमार, डीटीओ बेतिया रितु रानी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ बगहा 2 बिड्डू कुमार, प्रखंड समन्वयक जमाल अफरोज समेत जिले के अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

