वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज वाल्मीकिनगर से शुक्रवार की सुबह नेपाल में आंदोलन के दौरान नेपाली कारागार से सिपाहियों को बंधक बना तथा जेल को तोड़ कर फरार होने वाले कैदियों में से एक कैदी को एसएसबी 21 वी वाहिनी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि विगत बुधवार को नेपाल सरकार के द्वारा सोशल अकाउंट बंद करने के मामले में हुए हिंसक झड़प के दौरान नेपाल के कई जिलों से कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए थे. जिसमें नवलपरासी जेल से दर्जनों की संख्या में कैदी फरार हो गए थे. उनमें से एक कैदी पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पिपरा थाना के गौर गांव तथा वर्तमान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थापा कॉलोनी निवासी निशेष कुमार को गिरफ्तार कर नेपाली पुलिस को सौंप दिया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स के मामले में नेपाल के नवलपरासी पश्चिमी जेल में लगभग आठ माह से बंद है. थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को इसकी सूचना एसएसबी द्वारा दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष एसएसबी कैंप गंडक बराज में पहुंच कर गिरफ्तार अभियुक्त से गहन जांच पड़ताल के उपरांत नेपाल स्थित त्रिवेणी थाना के हवलदार नवीन पौडेल सहित अन्य पुलिस के मौजूदगी में गिरफ्तार अभियुक्त को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

