रामनगर. नगर परिषद क्षेत्र में अब अंतिम संस्कार हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि रतनपुरवा मोहल्ले में नदी किनारे आधुनिक मुक्तिधाम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने वार्ड 1 से 10 तक के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग 40 से 50 लाख की लागत से मुक्तिधाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.निर्माण स्थल का निरीक्षण जेई,अमीन, पार्षद और अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया. सभापति गीता देवी ने कहा कि मुक्तिधाम बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी और अंतिम संस्कार के लिए दूरस्थ स्थानों तक नहीं जाना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि यह मुक्तिधाम सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली, कनिष्ठ अभियंता भानु प्रभाकर, शकील अहमद, संजीव कुमार, अमीन विन्ध्याचल पटेल, पार्षद राजू पटेल, मो. शहबाला, रबी कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

