13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाइगर रिजर्व में फिर आ धमका नेपाली हाथियों का झुंड, वाल्मीकि आश्रम में मचाया तबाही

आधा दर्जन से ज्यादा नेपाली हाथियों ने एक बार फिर शुक्रवार की रात वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित सोनहा नदी से सटे एसएसबी कैंप के पास पहुंच उत्पात मचाया है.

वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटके लगभग आधा दर्जन से ज्यादा नेपाली हाथियों ने एक बार फिर शुक्रवार की रात वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित सोनहा नदी से सटे एसएसबी कैंप के पास पहुंच उत्पात मचाया है. वीटीआर वन क्षेत्र से दो तीन दिन पहले ही हाथियों के दल को नेपाल की ओर लौट जाने का सूचना मिल रही थी. लेकिन शुक्रवार की रात में नेपाली हाथियों का झुंड फिर से वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित एसएसबी कैंप के पास पहुंच कर एसएसबी के जांच घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके साथ ही छाया के लिए पेड़ के शाखाओं में बांधा गया प्लास्टिक के तिरपाल को भी खींच कर नीचे गिरा दिया गया है. इसके पश्चात हाथियों का झुंड सोनहा नदी के किनारे से होते हुए वीटीआर के जंगल में प्रवेश कर गया है. इस संबंध में वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया की शुक्रवार को नेपाली हाथियों की झुंड को कालेश्वर, सोनहा नदी तथा वाल्मीकि आश्रम के आस पास के क्षेत्र में देखा गया था. जिसे वन कर्मियों ने पटाखा, बम आदि द्वारा वन क्षेत्र के तरफ भगा दिया. वाल्मीकि आश्रम मंदिर के पास रहने वाले मंगल सिंह ने बताया कि नेपाली हाथियों के झुंड को वाल्मीकि आश्रम क्षेत्र में चहलकदमी करते देखा गया है. हाथियों के झुंड को देख यहां के निवासी तथा सुरक्षाकर्मियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. हाथियों के झुंड में कुल छह से ज्यादा हाथी शामिल है. जिसमें दो बच्चा भी है. वन विभाग का मानना है कि टाइगर रिजर्व में इन दिनों भोजन की तलाश में आए नेपाली हाथी वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel