11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुनिया में विराट दंगल का भव्य आयोजन, बिहार के पहलवानों का दबदबा

प्रखंड के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत जमुनिया गांव में बुधवार को पारंपरिक विराट दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ.

लौरिया. प्रखंड के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत जमुनिया गांव में बुधवार को पारंपरिक विराट दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ. पिछले लगभग 20 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस दंगल में इस बार भी बिहार, दिल्ली, आगरा और चंपारण के नामी पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया. कार्यक्रम का शुभारंभ अखाड़े की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्य अतिथियों ने की. मुख्य अतिथि वीआईपी नेता रणकौशल प्रताप सिंह, राजद नेता वसीम मंजर, आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, रमेश यादव और प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. दंगल में तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लिया, जिनमें दो दर्जन से अधिक ने शानदार मुकाबले खेले. रोमांचक मुकाबलों में बिहार के राधा मोहन यादव ने दिल्ली के निगम पहलवान को पछाड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं चंपारण के दो दिग्गज पहलवानों के बीच हुए मुकाबले में लौरिया के अरुण पहलवान ने मुरली के विक्रम पहलवान को पटखनी दी. दिल्ली के राहुल और बिहार के आत्मा के बीच मुकाबला कड़ा रहा, जो अंततः ड्रा घोषित हुआ। इसी तरह आधा दर्जन मैच बराबरी पर समाप्त हुए. सबसे आकर्षक मुकाबले में हरिओम पहलवान ने आगरा के खिलाड़ी को मात्र दो मिनट में धोबिया पाट से चित कर दिया. संतोष पहलवान ने मुमताज़ पहलवान को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. मैच के रेफरी विलास यादव और अशोक यादव ने खेल संचालन में अहम भूमिका निभाई. दंगल समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, “यह दंगल हमारी परंपरा और खेल भावना का प्रतीक है. हम हर साल इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. मुख्य अतिथि रण कौशल प्रताप सिंह ने कहा कि गांव की इस धरोहर को संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में जोश और अनुशासन पैदा करते हैं. वहीं राजद नेता वसीम मंजर ने कहा कि दंगल केवल खेल नहीं, यह भाईचारे और एकता का मंच है. पांच घंटे तक चले मुकाबलों में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और देर शाम तक अखाड़े में जयकारों की गूंज सुनाई देती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel