बगहा. शराब तस्करी और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बगहा पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम नगर थाना परिसर में भारी मात्रा में जब्त शराब को नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, दंडाधिकारी सह बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, मद्य निषेध बगहा निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. सभी की निगरानी में जब्त शराब को जमीन पर गिरा कर विनष्ट किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 870.19 लीटर शराब जब्त की गयी थी. जिसमें 281.99 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 578.2 लीटर देसी शराब शामिल थी. इन सभी को विधिवत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शराब तस्करी से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की गयी कि वे शराबबंदी कानून के पालन में प्रशासन का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

