बेतिया. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में 80 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में कई तरह के मामले आए. जिसमें खेल, राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आदि शामिल हैं. जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया. जिन लोगों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया उनमें शमीमा खातून, देवनारायण राम, जगत नारायण प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, दुर्गावती कुमारी, अल्का देवी, विनय कुमार, राजेश कुमार राय, मु0 सरस्वती देवी, शिला कुमारी, कमरून खातुन, इंदल राउत, मुन्नी साह, कांति कुवर, अली अख्तर, प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, स्नेहा देवी आदि के नाम शामिल हैं. मौके पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता, बेबी कुमारी, निधि राज, रोचना माद्री, जिला स्थापना उप समाहर्ता, अहमद अली अंसारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

