रामनगर. नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन और देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर राष्ट्र भक्ति से सराबोर होकर सभी ने सरकारी और गैरसरकारी स्थलों पर आन बान शान के प्रतीक तिरंगे को फहराकर सलामी दी. अनुमंडल पुलिस कार्यालय और भगत सिंह चौक पर एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. नगर परिषद कार्यालय में सभापति गीता देवी ने झंडा फहराया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख निहारिका नूतन ने झंडोत्तोलन किया. स्थानीय थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने झंडा फहराया. पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयाशंकर आर्य, कर्पूरी आश्रम जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर बस-स्टैंड के समीप सीमा जागरण मंच रामनगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता-दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सर्वप्रथम भारत-माता के चित्र पर मंच के संरक्षक मधुकर राय और सम्मानित लोगों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर मंच के नगर अध्यक्ष अभय कुमार, रैली बाजार में एलजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम के अंत में अमर शहीदों को याद किया गया. वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में जश्न ए आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वाल्मीकि नगर पंचायत भवन में मुखिया पन्नालाल साह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर, कस्टम कार्यालय में अधीक्षक सुदामा निषाद, गंडक बराज पर कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अनवर, अधीक्षण अभियंता राजू कुमार, एपीएचसी में डॉ. सीमा गिरी, वन क्षेत्र कार्यालय वाल्मीकिनगर में रेंजर अमित कुमार, गोनौली में रेंजर राजकुमार पासवान, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में प्रो. जावेद इकबाल, बाइट में प्राचार्य रौशन कुमार गुप्ता, सेंट जेवियर विद्यालय गोल चौक में प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह, रा. प्रा. विद्यालय रोहुआ टोला में प्रधानाध्यापक लखन प्रसाद, रा. उ. म. विद्यालय कनघुसरी में प्रधानाध्यापक निसार अहमद, महिला स्वाभिमान बटालियन में समादेष्टा निर्मला ध्वजारोहण किया. पिपरासी. स्थानीय प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनीता कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविंद्र मिश्रा, बैंक में शाखा प्रबंधक अष्टभुजा कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसी प्रकार प्रखंड के बुनियादी विद्यालय सितुहिया, उ. विद्यालय भरपटिया, भिलोरवा टोला, उच्च विद्यालय भगड़वा, घोड़हवा, उ. म. विद्यालय सुगौली, पंचायत भवन भगड़वा, मुराडीह आदि स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया. वही थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, पिपरासी में पूर्व मुखिया उर्मिला देवी, विवेक यशवंत यादव आदि झंडोत्तोलन किया. मौके पर बीडीओ ऋषिकेश कुमार, मुखिया गुलाब चौहान, जोखू बैठा, प्रेम मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र पटेल, मंजेश साहनी, मनोज कुमार, उत्तम कुमार देवनाथ, निशांत कश्यप आदि उपस्थित रहे. वही मंझरिया पंचायत के कचहरी में सरपंच अनिरुद्ध साहनी व पंच सदस्यों ने झंडोत्तोलन के उपरांत पौधरोपण का कार्य किया. हरनाटांड़. लौकरिया थाना परिसर में अनुज कुमार सिंह, नौरंगिया थाना परिसर में शुभम कुमार सिंह, बगहा प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर श्रीमान मालाकार, हरनाटांड़ वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर शिवकुमार राम, मदनपुर वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर नसीम अहमद अंसारी, पीएचसी हरनाटांड़ में डॉ. राजेश सिंह नीरज, नयागांव रमपुरवा पंचायत में मुखिया आशा देवी, ग्राम कचहरी में सरपंच आशा देवी, हरनाटांड़ पंचायत में दीपेंद्र प्रसाद, देवरिया-तरूअनवा में मुखिया अंजू देवी, विनवलिया-बोदसर में सीमा देवी, भड़छी में कृष्ण मोहन प्रसाद, रा.उ.म. सह उच्च विद्यालय में शशि कुमारी, सिधांव में अमित कुमार सिंह, रामपुर में रंजनीकांत तिवारी, नौरंगिया में बेचू राम, रा.उ.म. वि. मदनपुर में अशोक कुमार गुप्ता, गोबरहिया में अरविंद साहनी, यमुनापुर में नंदकिशोर ठाकुर, बेलहवा अतिरिक्त में सुबोध कुमार, उ. म. वि. बेरई में महेंद्र महतो, नयागांव में नीरज यादव, पिपरा धिरौली में शाहनवाज आलम, भरथापुर में रामाशंकर प्रसाद, रा.प्रा.वि. पटेसरा अतिरिक्त में मनोज अंसारी, खैरवा टोला में वीरेंद्र कुमार, अमहट में अविनाश कुमार, रमपुरवा में उमेश राम, गुरुकुल एकेडमी हरनाटांड़ में समाजसेवी मुन्ना साहनी, योगेश पांडेय, मंगलपुर में राकेश कुमार जायसवाल, हरनाटांड़ हाई स्कूल में प्रकाश नारायण ने झंडोत्तोलन किया. मधुबनी. प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों तथा बैंकों निजी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया. धनहा थानाध्यक्ष में महेंद्र कुमार, धनहा पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के मधुबनी कैंप कार्यालय में सहायक अभियंता रवि कुमार ठकुराई, बैंकों पर शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने झंडारोहण किया गया. वही बीडीओ कुंदन कुमार व सीओ नंदलाल राम ने बताया कि देश के खातिर कुर्बानी देने वाले शहीदों को नम आंखों से याद किया गया. ठकराहा. आजादी का पर्व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में पंचायत सरकार भवन जगीरहा में मुखिया चंद्र बाबू, ठकराहा में मुखिया शोभा देवी, मोतीपुर में मुखिया जितेंद्र मिश्र झुन्नू और कोईरपट्टी राजीव गांधी मनरेगा भवन में मुखिया रूपेश चौधरी, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख अंजू देवी तथा थाना परिसर में थानाध्यक्ष नरेश कुमार समेत सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों एवं संस्थानों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. वही प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र चौक पर एक निजी अपेक्स प्ले वे स्कूल का मुखिया रूपेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर कुशवाहा एवं डॉ. निजामुद्दीन अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार राय, सतीश पटेल, निसार अहमद, असगर अली, दस्तविर अंसारी, पप्पू यादव, विशाल सिंह, राजकुमार, शिक्षिका फरीदा यास्मीन रिषु कुमारी, निक्की कुमारी आदि उपस्थित रहे. चौतरवा. क्षेत्र में सरकारी एवं गैर संस्थानों में आन बान और शान से झंडा फहराया गया. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एवं एसबीआई शाखा चौतरवा में शाखा प्रबंधक तथा दलित महादलित बस्ती में विकास मित्र छोटेलाल राम ने झंडा फहराया. जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाएं एवं विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने झंडा फहराया. जबकि समाजसेवियों ने अपने दरवाजे पर झंडा फहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

