17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल के नीचे छिपाकर रखी गयी 72 लीटर नेपाली शराब को बरामद

स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लगुनाहा तिवारी टोला स्थित पुल के नीचे से बोरा में छिपाकर रखी गई 72 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब को बरामद किया है.

चनपटिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लगुनाहा तिवारी टोला स्थित पुल के नीचे से बोरा में छिपाकर रखी गई 72 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब को बरामद किया है. शराब का आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिवारी टोला में पुल के नीचे भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है और सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो 300 एमएल का 240 पीस कस्तूरी नींबू फ्रेश व कस्तूरी प्रीमियम नेपाली शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय शराब माफियाओं का नाम सामने आएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, एएलटीएफ प्रभारी पप्पू कुमार यादव, एसआई शशिकांत दुबे, वीरेंद्र कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि लगुनाहा तिवारी टोला पुल के नीचे से 72 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब बरामद किया गया है. मामले में एफआइआर दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel