नौतन/जगदीशपुर. नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा में वृहस्पतिवार की सुबह बाइक की टक्कर से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान बनकटवा के वृज किशोर सिंह के रुप में हुई है. मृतक के भाई संत सिंह ने बताया कि गोपालगंज बेतिया मुख्य हाईवे से साईकिल से घर जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार से आ रही बाईक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों ने बाईक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि बाईक सवार भी घायल हो गया.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है.अवर निरीक्षक केशव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.घटना के बाद परिजनों में चीत्कार व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

