बगहा. एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के संभावित बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए ऑक्सीजन से लेकर आइसोलेशन वार्ड, दवा चिकित्सक के व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं कोरोना काल में मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से चोरों ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कॉपर के लगाए गये तीन लेयर के करीब पांच सौ फिट पाइप को चोरों ने काटकर चुरा लिया गया है. ऑक्सीजन प्लांट का तीन लेयर पाइप हुई चोरी इस बात का खुलासा एमएलसी भीष्म साहनी के अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की हम लोग ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने के फ़िक्र में है. जिसको लेकर एक सप्ताह पहले राज्य की टीम द्वारा अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया गया है. इसी दौरान चोरों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का पाइप ही चोरी कर ली गई है. यह अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का परिचायक है. और अस्पताल की सुरक्षा के प्रति उठता सवाल है. साथ ही निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तमाम लापरवाही देखने को और शिकायत सुनने को मिली. कोई भी चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अस्पताल में नहीं कर रहा है अपनी ड्यूटी साहनी ने बताया कि कोई भी चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अस्पताल में अपनी ड्यूटी नहीं दे रहा है. अस्पताल में रात्रि में कुछ भी हो जाए. लेकिन उपाधीक्षक द्वारा कभी भी रात्रि में अस्पताल का दौरा नहीं किया जाता है. शिकायत मिली की रात्रि में वे फोन भी नहीं उठाते है. इस प्रकार अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम है. एमएलसी ने किया सिविल सर्जन से शिकायत एमएलसी ने बताया कि मेरे द्वारा सिविल सर्जन से शिकायत की गई है और सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है. जिसको मेरे द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि और मामले में एक टीम गठित कर कार्रवाई किया जायेगा. बोले उपाधीक्षक बगहा कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. ऑक्सीजन प्लांट से चोरों ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कॉपर के लगाए गये तीन लेयर के करीब पांच सौ फिट पाइप को चोरों ने काटकर चुरा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है