बैरिया. बैजुआ घाट से चलकर पटेरवा घाट पर आने वाली छोटी नाव रविवार की दोपहर 2:30 बजे नदी में पलट गई. हालांकि इसमें कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटी नाव पर जो लोग सवार थे वें दूध का व्यापार करते हैं. वें बैजुआ से दूध लाकर बैरिया बेतिया लोगों को तथा दुकानों में दूध देते हैं. वें सभी के सभी तैर कर किनारे चले गए. एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. ग्रामीणों ने बताया कि जवाहिर अपना एक छोटा सा नाव रखा है. जिससे वह नदी के उस पर आता जाता है. इस नाव से रविवार को उसके साथ दूध लेकर सिपाही यादव, राजबली यादव के साथ दो और लोग दूध का डब्बा व बाइक लेकर इस पर आ रहे थे. रास्ते में नाव का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे नाव पलट गया. उस पर सवार सभी लोग अपना जान बचाकर बाहर निकल गए, लेकिन दूध का डब्बा व बाइक नदी में ही रह गई थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. सभी तैर कर बाहर आ गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

