बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार के पास रविवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में उत्तर-प्रदेश कुशीनगर जिले की एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बलडीहा निवासी यासीन अंसारी की पत्नी खुशबुन खातून के रूप में की गयी है. घटना उस समय हुई जब खुशबुन खातून अपने जीजा अयूब अंसारी के साथ बाइक से बेतिया के नवलपुर स्थित अस्पताल में इलाज कराने जा रही थी. जैसे ही वह पतिलार के पास पहुंचे, सामने से अचानक एक ट्रक आ गया. ट्रक को देखकर बाइक चालक असंतुलित हो गया और बाइक सड़क पर गिर पड़ी. गिरने से खुशबुन खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. हादसे के बाद भी बाइक चला रहे अयूब अंसारी को लगा कि खुशबुन खातून केवल घायल हैं. उन्होंने तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार मृतका के एक बेटा और दो बेटी है. महिला के पति गल्फ देश में काम करते हैं और बीमारी के कारण जल्द ही घर लौटने वाले थे, लेकिन उनके घर आने से पहले ही यह दुखद घटना सामने आ गयी. मृतका के रिश्तेदार और स्थानीय वार्ड नंबर 27 के पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. इस दुर्घटना ने परिवार को मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से तोड़ दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक व वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

