रामनगर. स्थानीय थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान जुड़ा-पकड़ी गांव से 36 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया. जबकि पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखते ही शराब तस्कर बाइक पर रखा प्लास्टिक बोरी फेंक कर मौके से फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एसआई फारूक आजम अंसारी के नेतृत्व में की गयी. पुलिस ने मौके से बरामद शराब को जब्त कर लिया है. वही अज्ञात तस्कर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी गयी है और उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. नशे में गाली गलौज करते शराबी गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने शराब पीकर हो हल्ला और गाली-गलौज करने के मामले में एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में एसआई नादिर इमाम के बयान एफआइआर दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी को जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

