बेतिया. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर 1626 भवनों में 3156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, शेड, रैंप व साइनेज की उपलब्धता करा दी है. इन मतदान केंद्रों पर हर सुविधा बहाल कर दी गयी है. जिससे मतदान कर्मियों सहित मतदाताओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आवश्यक निर्देश दिया है. सभी मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने को कहा है,ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. — मतदानकर्मियों का विद्यालयों में ही बनेगा भोजन मतदान केंद्र पर चाय-नाश्ता व भोजन बनाने की व्यवस्था की जाएगी. जिला प्रशासन ने इसे लेकर पहल की है. कहा कि मतदानकर्मियों को बूथों पर ही स्वच्छ, स्वादिष्ट व गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा. ताकि मतदान दिवस पर सभी कर्मी दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता व एकाग्रता से कर सकें. उन्होंने इस व्यवस्था के सफल व सुचारू क्रियान्वयन के लिए डीइओ को निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर भोजन और नाश्ते की व्यवस्था समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण हो. इसके लिए बीइओ व प्रखंड साधन सेवी को सक्रिय एवं तत्पर रहकर सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. –मतदाताओं के घर तक पहुंचाई जा रही है पर्ची बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोटिंग को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है. वरीय पदाधिकारी के द्वारा इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है. बीएलओ अपने अपने मतदान क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोटिंग पर्ची दे रहे हैं. बीएलओ मतदाताओं को वोटर स्लिप के साथ मतदान केंद्र की लोकेशन और मतदान तिथि की जानकारी भी दे रहे हैं. साथ ही पहले मतदान, तब कोई अन्य काम… का जुमला सुनाकर प्रेरित कर रहे हैं. ताकि मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. विधानसभावार भवन व मतदान केंद्रों की संख्या विधानसभा- मतदान केंद्र- मतदान केंद्र की भवनों की संख्या * वाल्मीकिनगर- 428- 236 * रामनगर (सुरक्षित)- 385- 235 * नरकटियागंज- 326- 173 * बगहा- 376- 186 * लौरिया- 309- 167 * नौतन- 331- 151 * चनपटिया- 334- 162 * बेतिया- 324- 137 * सिकटा- 343- 179
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

