वाल्मीकिनगर. नवंबर महीने के 11 तारीख को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान होना तय है. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 29 हजार 764 मतदाता 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद कर देंगे. वाल्मीकिनगर विधानसभा के यह मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वाल्मीकिनगर विधानसभा के दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी दिन-रात एक कर प्रचार अभियान में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. वायदों की बौछार करके अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं और उन्हें लुभाने का प्रयास वायदों की लॉलीपॉप देकर भी कर रहे हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले में इस बार महिलाओं और युवाओं की अहम भूमिका होगी. महिलाएं किसी भी प्रत्याशी के जीत हार का कुंजी बनेंगी. बता दें कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 428 मतदान केंद्र हैं. जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस विधानसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 176534 के लगभग है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 153215 है. वाल्मीकिनगर विधानसभा में कुल 3 लाख 29 हजार 764 मतदाता 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों की उम्मीद मतदाताओं पर टिक गयी है. वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिड्डू कुमार के मुताबिक वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

