7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 36 चेक पोस्टों की मदद से 24 घंटे की जा रही निगरानी

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के उद्देश्य से एसएसटी चेक पोस्ट एवं मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट बनाये गये हैं.

बेतिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम चंपारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के उद्देश्य से एसएसटी चेक पोस्ट एवं मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इन 28 एसएसटी चेक पोस्ट एवं 8 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के गतिविधियों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों से आनेवाले प्रत्येक व्यक्ति एवं उनके वाहनों पर सतत निगरानी का निर्देश दिया है. डीएम-एसपी ने संयुक्त आदेश में सभी दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. निर्देश है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक की नगद राशि लेकर नहीं चल सकता है. यदि चलता भी है तो उसके पास इसका आवश्यक साक्ष्य उपलब्ध होना चाहिए. वहीं डीएम एसपी ने जिलेभर में बनाये गये मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर भी बिना जीएसटी का भुगतान किये सामग्रियों के परिवहन, शराब की तस्करी, खनन के मामले के उल्लंघन आदि पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिए सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया है. साथ ही इस बात के भी निर्देश दिये गये कि चेकिंग के क्रम में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाये. इस कार्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी), फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) तथा बहु-एजेंसी जांच चौकियों की टीम को संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की तलाशी आवश्यकतानुसार जब्ती की करवाई को लेकर व्यापक दिशा निर्देश दिया है. इन सभी चेकपोस्टों पर महिला गार्डों की भी तैनाती की गई है, ताकि जांच के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जा सके. महिला सुरक्षा बल की उपस्थिति से जांच प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और संवेदनशील बनाया गया है. डीएम के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को यह भी निर्देश दिये गये है कि डयूटी के क्रम में चेक पोस्ट से अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel