24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 नये एएनएम ने लौरिया सीएचसी में दिया योगदान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित 21 नये एएनएम ने लौरिया सीएचसी में अपना योगदान दिया.

लौरिया . स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित 21 नये एएनएम ने लौरिया सीएचसी में अपना योगदान दिया. लौरिया सीएचसी के प्रधान सहायक संत भास्कर ने बताया कि अभी तक 21 नवपदस्थापित एएनएम ने अपना योगदान किया है. इस संबंध में लौरिया सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि योगदान लेने वाले एएनएम विभिन्न एचएससी केंद्र पर पदस्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें काजल वर्मा को एचएससी बरवा शेख, ममता कुमारी को एचएससी विशुनपुरवा, निधि कुमारी को एचएससी दानियाल परसौना, नूतन वर्मा को एचएससी धमौरा, प्रीति कुमारी को एचएससी धोबनी, मुमताज़ खातून को एचएससी डुमरा, कुमारी गुड़िया को एचएससी जवाहिरपुर, बबिता कुमारी को एचएससी कन्धवलिया, आशा को एचएससी कटैया, अंजली कुमारी को एचएससी लक्षनौता, अमृता कुमारी एचएससी मलटोलवा, प्रियंका कुमारी को एचएससी मरहिया, आभा कुमारी को एचएससी मठिया, रानी कुमारी को एचएससी मटियरिया, रचिता कुमारी को एचएससी मुशहरी, कुमारी अर्चना को एचएससी पड़री, आरती कुमारी को एचएससी सिंहपुर, रूबी कुमारी को एचएससी सिसवनिया, कल्पना कुमारी को एचएससी सुगर छाप, रूही कुमारी को एचएससी तेलपुर, चित्रलेखा कुमारी को ठाकुर टोला सहित कुल 21 एएनएम को अलग अलग एचएससी केंद्र आवंटित किया गया है. बता दें कि कुल 22 एएनएम में से 21 ने अपना योगदान किया है. महज 1 एएनएम जिनको लिपनी एचएससी में पदस्थापित होना है, उनको योगदान नहीं किया है. डॉ दिलीप कुमार ने सभी नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में सक्रिय योगदान देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub