बगहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों में हिंदी व संस्कृत की परीक्षा हुई. तीसरे दिन दोनों पालियों में 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के मामले में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित होने की कोई सूचना नहीं है. एसडीएम गौरव कुमार व एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और विधि व्यवस्था व स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके इसको लेकर ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ताकि परीक्षा को स्वच्छ व कदाचार मुक्त संपन्न कराया जा सके. एसडीएम ने बताया कि परीक्षा के तीसरे दिन का नगर के सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटखौली में दोनों पालियों में 22, महिला कॉलेज में 24, हाई स्कूल नरईपुर में 15, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल बगहा एक में 26, मध्य विद्यालय पटखौली में 8, सनराइज पब्लिक स्कूल में 13, बीबीएन कॉलेज में 14, मॉन्टफोर्ड पब्लिक स्कूल में 23, डीएम एकेडमी में 21, मध्य विद्यालय नरईपुर में 7, सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में 14, संत तेरेशा हाई स्कूल में 17 बच्चे अनुपस्थित पाए गए. हालांकि इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की भारी संख्या में तैनाती रही.परीक्षा केंद्र पर छात्रा हुई बेहोश, हुआ इलाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

