15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा चीत्कार

स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव के पास से बहने वाली घोड़ासहन केनाल में डूबने से एक चौदह वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव के पास से बहने वाली घोड़ासहन केनाल में डूबने से एक चौदह वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान भेड़िहरवा निवासी शिव यादव के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी. घटना गुरुवार के सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार शिव यादव का पुत्र सूरज कुमार शौच करने के लिए घोड़ासहन केनाल की तरफ गया था.नहर में उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. आसपास कोई नहीं रहने के कारण उसे कोई नहीं देख पाया. घर वालों को चिंता हुई कि सूरज नहर की तरफ गया है,और अभी तक लौटा नहीं. परिजन परेशान होकर नहर की तरफ दौड़े. तब तक नहर की ओर गये लोगों ने देखा कि एक नहर में एक लड़का डूबा हुआ है. तुरंत लोग नहर में कूदकर डूबे हुए लड़के सूरज कुमार को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. तबतक घर वाले भी नहर के पास पहुंच गये. काफी संख्या लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह उर्फ भोट साह ने प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनवाते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. उन्होंने कहा कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उधर नहर पर पहुंचे मृतक सूरज कुमार के पिता शिव यादव, माता बबीता देवी, दादी लालपरी देवी, बहन सुमित्रा कुमारी, मनीषा कुमारी, मूर्ति कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इकलौती बेटे के चले जाने से माता बबीता देवी बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जा रही थे. मौके पर पहुंचे महिलाओं और पुरुषों ने किसी तरह परिवारजनों का ढांढस बंधाकर घर पर ले गये. घटना को लेकर भेड़िहरवा गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel