26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जननायक, सत्याग्रह,मडुवाडीह, पूर्वांचल और चंपारण सत्याग्रह समेत 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर 12 अप्रैल से तीन मई तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज . मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर 12 अप्रैल से तीन मई तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा. जननायक, सत्याग्रह,मडुवाडीह, पूर्वांचल और चंपारण सत्याग्रह समेत दर्जन भर से उपर ट्रेनों को जहां अलग अलग तिथियों में रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा. कुसुमी स्टेशन से गोरखपुर कैंट और गोरखपुर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के कार्य को लेकर रेलवे ने ऐसा किया है. उक्त रेलखंड में हो रहा प्री-एनआई कार्य को लेकर 14 ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है वही आधा दर्जन ट्रेनाें का परिचालन मार्ग परिवर्तन किया गया है. रेलवे की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 15211/15212 (जननायक एक्सप्रेस) 16 अप्रैल से 4 मई तक, 15273 (सत्याग्रह एक्सप्रेस) 12 अप्रैल से 3 मई तक,15274 13 अप्रैल से 4 मई तक 12537/12538 (मडुवाडीह एक्सप्रेस) 14अप्रैल से 30 अप्रैल तक,15052 (पूर्वांचल एक्सप्रेस) 17, 24 अप्रैल और 1 मई, 15051 (पूर्वांचल एक्सप्रेस) 18, 24 अप्रैल और 2 मई, 15001 (देहरादून एक्सप्रेस) 21, 28 अप्रैल, 3 मई, 15002 (पूर्वांचल एक्सप्रेस) 19, 26 अप्रैल, 3 मई, 14010 (चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस) – 19, 21, 23, 26, 28 और 30 अप्रैल, 14009 (चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस) 20, 22, 24, 27, 29 अप्रैल और 1 मई,14011 (राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस) 22, 29 अप्रैल, 14012 (राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस) 20, 27 अप्रैल, 09451 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस) 25 अप्रैल, 09452 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस) 28 अप्रैल, 15705 (चंपारण हमसफर एक्सप्रेस) 28 अप्रैल और 1 मई और15706 (चंपारण हमसफर एक्सप्रेस) 29 अप्रैल और 2 मई तक शामिल है. वहीं जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, उनमें 19269 (पोरबंदर एक्सप्रेस) 19, 11, 24 अप्रैल और 1 मई भाया बाराबंकी, शाहगंज, मऊ जं, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी, 09451 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस) 11 अप्रैल और 09452 14 अप्रैल भाया बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी,15530 (जनसाधारण एक्सप्रेस) 24 अप्रैल, 1 मई भाया रोजा, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी,19037 (अवध एक्सप्रेस) 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और 1 मई भाया बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी,12212 (गरीब रथ एक्सप्रेस) 30अप्रैल भाया बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी. जबकि 15653 (गौहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस) 30 अप्रैल को वाया मुजफ्फरपुर, छपरा होकर परिचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel