बगहा. रविवार को जिउतिया पर्व के अवसर पर रतवल छठिया घाट पर अपने परिवार के साथ आए एक 13 वर्षीय किशोर अपने साथियों के साथ गंडक नदी स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में जाकर डूब गया.स्थानीय तैराकों ने किशोर को काफी खोजबीन की. लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना व अंचल बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव को दिया.सीओ ने गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया.इसके साथ ही आंचल के कर्मी संजीत कुमार कर्मचारी जयपाल कुमार, पवन कुमार को किशोर के शव को ढूंढने के लिए नियुक्त किया गया .वही सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में काफी प्रयास के बाद किशोर के शव को बरामद किया.जिसको देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ गंडक नदी के किनारे भारी भीड़ उमड़ी रही.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.उन्होंने बताया कि मृतक किशोर चौतरवा थाना के लगुनाहा गांव निवासी सुग्रीव राम का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज बचपन से ही बहरा और गूंगा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि इस साल गर्मी के मौसम में आधा दर्जन से अधिक बच्चे नहाने के कारण में गहरे पानी में जाने से डूब गए थे. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. ऐसे में पर्व त्यौहार और गर्मी में अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखनी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

