गौनाहा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नगद राशि बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन एवं अवैध धन के उपयोग पर नजर रखी जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को मेघौली चेक पोस्ट पिपरिया चौक व मंझरिया चौक से वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 12 हजार रुपये नगद कैस बरामद किया गया है. राशि बरामद करने के बाद उक्त कैश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. विदित हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक नगद कैश ले जाना नियम संगत नहीं है. इसे अधिक रुपये ले जाने के लिए वैध दस्तावेज के साथ साथ उपयुक्त साक्ष्य मौजूद रहना चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया है कि एक सप्ताह के अंदर उक्त व्यक्ति यदि वैध दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो इसकी नगद राशि इन्हें वापस लौटा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

