22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानक के हिसाब से तैयार हो रहा है यमुना भगत स्टेडियम

भारत सरकार द्वारा 04 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल का आयोजन के लिए बरौनी गांव पंचायत-एक के यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम का चयन किया गया है.

बिपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय. भारत सरकार द्वारा 04 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल का आयोजन के लिए बरौनी गांव पंचायत-एक के यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम का चयन किया गया है. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में जहां महिला वर्ग का मैच खेला जाना है वहीं पुरुष वर्ग के सभी मैच यमुना भगत स्टेडियम,बरौनी में खेले जायेंगे. इसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्टेडियमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानक के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं. डीएम के निर्देश पर तेघड़ा एसडीओ और बीडीओ के नेतृत्व में यमुना भगत स्टेडियम को नया लुक दिया जा रहा. मैदान के चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण विभिन्न एजेंसियों सहित एमएलसी व विधायक फंड द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं पंसस अंश से करीब 190 फीट दर्शक दीर्घा बनकर तैयार है. जबकि मुख्य मंच का जीर्णोद्धार व रेलिंग सहित शेड निर्माण कार्य शुरू होने की स्थिति में है. मैदान के चारों तरफ बीस की संख्या में लाइट और आठ सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं. मुख्य सड़क से खेल स्टेडियम तक आने के लिए पीसीसी सड़क का निर्माण बिल्कुल अंतिम चरण में है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्टेडियम के भीतरी परिसर में पंचायत समिति अंश से 800 फीट चेकर टाइल्स, 19 डोर,12 अत्याधुनिक बाथरूम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं रेफरी, मैच कमिश्नर तथा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न कक्षों को तय मानक के हिसाब से कार्य शुरू किया जा रहा है. महिला फुटबाॅल टीम के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना खेल मैदान को लेकर लगातार माॅनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैदान का समतलीकरण कार्य कर लिया गया है और इसे प्राकृतिक रूप से हरा-भरा बनाये रखने के लिए लगातार पानी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मैदान में जहां घास कम है या खाली है वहां बरमुडा घास लगाया जायेगा. खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिले इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. खेल विभाग के पदाधिकारियों को आवास, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था,खिलाड़ियों के आवागमन को लेकर बेहतर गाड़ियों की व्यवस्था करने आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सभी तैयारी 25 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel