14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीएम नेता रामबहादुर सिंह के निधन से कार्यकर्ताओं में शोक

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य कमेटी सदस्य काॅमरेड रामबहादुर सिंह की रविवार को प्रातः 4 बजे 74 वर्ष की आयु में लम्बी बिमारी से जूझते हुए निधन हो गयी.

बेगूसराय. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य कमेटी सदस्य काॅमरेड रामबहादुर सिंह की रविवार को प्रातः 4 बजे 74 वर्ष की आयु में लम्बी बिमारी से जूझते हुए निधन हो गयी. दिवंगत कामरेड रामबहादुर सिंह जिला कमिटी के पूर्व सचिव मंडल सदस्य, बेगूसराय लोकल कमेटी के संस्थापक सचिव, भारत की जनवादी नौजवान सभा के पूर्व जिला कमिटी सदस्य, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के पूर्व जिला सचिव के पदों पर भी कार्य करते हुए पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया था. साथ ही वे जीवन के अंतिम समय तकसीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य थे. वे अपने पीछे दो पुत्र , दो पुत्र बधू ,दो पौत्र तथा एक पौत्री को छोड़ गये हैं. उसके मृत्यु की खबर सुनते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी. पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव रत्नेश झा, जिला सचिव मंडल सदस्य सह मटिहानी जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, दयानिधि चौधरी, कौशल किशोर चौधरी आदि पार्टी नेता त्वरित रूप से उनके निवास पर पहुंचे तथा उनका पार्थिव शरीर को जिला कार्यालय लाया गया. पार्टी नेताओं ने उन्हें लाल झंडा ओढ़कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. मौके पर प्रतिष्ठित शिक्षक नेता डॉ. भगवान सिंह, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य शशिकांत राय, सुरेश यादव,रामविलास सिंह,रामभजन सिंह, सुर्य नारायण रजक, सुरेश सिंह, विद्यानंद यादव, अभिनंदन झा, रामाशिश राय, रामजी पासवान, सुरेंद्र साह, मोहम्मद महमूद आलम, शिवनाथ जी,कर्मचारी नेता मोहन मुरारी, सीटू नेता रामविनय सिंह, एस एफ आई राज्य सचिव देवदत्त वर्मा, महेंद्र सिंह, अशोक महतो आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel