बेगूसराय. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के निर्णय अनुसार एवं राज्य महासंघ के आह्वान पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में नौ जुलाई 2025 को राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने हेतु जिला के विभिन्न प्रखंड अंचल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अनुमंडल सहित अन्य कार्यालय का सघन दौड़ा किया गया. दौड़े में शामिल कर्मचारी विभिन्न प्रखंड में जाकर संबंधित कर्मियों को इकठ्ठा कर कार्यालय के समक्ष नुक्कड़ सभा एवं प्रदर्शन किया गया. विदित हो कि 9 जुलाई को प्रखंड, जिला, राज्य से लेकर पूरे देश के कर्मचारी अपनी सात -सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी आम हड़ताल करेंगे. सात सूत्री मांगों में पीएफआरडीए बिल को रद्द कर पुरानी पेंशन देने, ठेका संविदा मानदेय आउटसोर्सिंग दैनिक पुस्त कर्मियों की सेवा नियमित करने, तब तक न्यूनतम 26000 मासिक भुगतान करने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, श्रम कानून में संशोधन वापसी, नई शिक्षा नीति पर रोक, आठवां पे कमिशन गठन कर जनवरी 26 से लागू करने, 18 माह का बकाया डीए भुगतान ,निजीकरण पर रोक,महगाई पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर जत्था में शामिल नेताओं ने सभी कार्यालय में घूम-घूम कर कर्मचारियों को एकजुट होकर नौ जुलाई को राष्ट्र व्यापी आम हडताल सफल बनाने का आह्वान किया. उक्त जत्था में जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर सहित अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे. कर्मियों का जत्था मटिहानी, बलिया, साहेब पूर कमाल, बेगूसराय सदर, बरौनी, तेघड़ा, भगवानपुर, प्रखंड, अंचल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल सहित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, लघु सिंचाई कार्यालय का दौरा कर कर्मचारियों से उक्त आंदोलन में सक्रिय भागीदारी देकर सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही साथ इन्होंने कहा कि नौ जुलाई को जिला पदाधिकारी के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी देकर धरना को सफल बनाने की भी अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

