बेगूसराय. पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय आशीष भारती के नेतृत्व एवं निर्देशन में बेगूसराय क्षेत्र के सभी वरीय पदाधिकारियों एसपी बेगूसराय एवं खगड़िया एवं विभिन्न एसडीपीओ के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान चलाया गया. उक्त अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय के द्वारा बेगूसराय जिला के जीरो माइल थाने का भी निरीक्षण किया गया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं वारंट, इश्तेहार, कुर्की निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस क्रम में एसडीपीओ-1 बेगूसराय (प्रभारी एसडीपीओ) भी उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय के द्वारा बेगूसराय शहरी क्षेत्र के वाहन चेकिंग एवं गश्ती की समीक्षा की गयी तथा प्रभावी वाहन चेकिंग एवं गश्ती के लिए निर्देशित किया गया. किशोरी को भगाने का आरोपित असम से धराया गढ़पुरा. किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपित एवं किशोरी को गढ़पुरा पुलिस ने असम से लाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पिछले एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोरी के दादा के द्वारा अपने पोती को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी सुमित राय पर लगाकर आवेदन दिया था. उसी मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए सहायक पुलिस अवर निरीक्षक कैलाश कुमार को असम भेजा गया था. जहां से सुमित कुमार राय को गिरफ्तार किया गया वहीं से किशोरी को भी लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेजा गया है जहां किशोरी के बयान एवं न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है