गढ़पुरा. मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी का गढ़पुरा में बीजेपी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बताया गया की राजभूषण चौधरी खगड़िया जा रहे थे इस दौरान गढ़पुरा निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के दरवाजे पर श्री चौधरी का लोगों ने फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस कार्यकर्ताओं के आग्रह पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि गढ़पुरा केबाल निवासी महेश यादव की माता के निधन पर उनके घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं को श्री चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया. मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ उमेश पासवान, गढ़पुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, दीपांशु सिंह, अरविंद सहनी, लक्ष्मण सहनी, धर्मेंद्र मुखिया, हर्षवर्धन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

