15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावकोठी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

प्रखंड के पहसारा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रविवार को मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.

नावकोठी. प्रखंड के पहसारा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रविवार को मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.इनके 16 कलाओं में एक मात्र बांसुरी बजाने वाले स्वरूप को दिखाया जा रहा है.इनके जुल्मी को संहार करने वाले सुदर्शन चक्र धारी स्वरूप को लोगों के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म के मानने वाले हैं.आज इसपर विभिन्न रूपों में हमले हो रहें हैं. हमें अहिंसा परमो धर्मः की रक्षा करते हुए श्री कृष्ण के सुदर्शन स्वरूप को अपनाने की जरूरत है.अपने कार्यकाल तथा पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकासात्मक कार्यों का उल्लेख करते हुए 22 अगस्त को सिमरिया सिक्सलेन पुल का पीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की. दंगल प्रतियोगिता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पहसारा में मिट्टी पर लड़ते हुए पहलवानों को देख रहा हूं.समय के परिवर्तन के साथ पहलवान मैट पर कुश्ती लड़ते हैं.पहलवानों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आपकी मिट्टी पर लड़ने के हौसले को मै सलाम करता हूं. पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण का अवतरण जुल्म के खात्मे के लिए हुआ है. ग्रामीणों ने गांव के मुख्य सड़क पर जलजमाव से निजात दिलाने हेतु सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण की मांग की. संचालन घनश्याम सिंह ने किया.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, रामशंकर पासवान, वीरेश, पंकज कुमार, नवीन कुमार, कुंदन भारती, प्रमुख अनिता देवी, सरपंच नूतन देवी, पंसस अनिता झा, मुखिया निभा देवी, राष्ट्रपति कुमार, अजय सहनी, दिनेश यादव, समिति अध्यक्ष वचन देव, उपाध्यक्ष लक्ष्मी सहनी, गोलू, गोविन्द अलबेला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel