खोदावंदपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के समीप सहजनवा में हुए सड़क हादसा में बेगूसराय के दो बाइक सवार युवकों की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मृतक युवकों में से एक मजदूर की पहचान बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना अंतर्गत मुसहरी गांव के वार्ड 11 निवासी राम धरोखी रजक व श्यामा देवी के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव निवासी राम उदय महतो के पुत्र मौसम कुमार के रूप में की गयी है. इस सड़क हादसा की जानकारी उत्तर प्रदेश के सहजनवा के रहने वाले पंकज शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया के जरिये खोदावंदपुर पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार एवं मौसम कुमार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ईंट चिमनी पर मजदूरी करता था. दोनों गोरखपुर के एक होटल में खाना खाकर अपनी बजाज कंपनी की बाइक से चला. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से जा टकरायी, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.विकास की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी मौसम कुमार ने इलाज के दौरान अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया. सड़क हादसा में इन युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजन शव लाने के लिए गोरखपुर प्रस्थान कर दिये हैं. अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था विकास : मृतक विकास अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. जिसमें बड़ा भाई रुस्तम कुमार, बहन रिंकू देवी, रुपम देवी शामिल है, जो अपने छोटे भाई की मौत की खबर मिलते ही दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है. जिसके कारण मृतक युवक ईंट भट्ठा में मजदूरी करने के लिए सकरबासा गांव के ठेकेदार मौसम कुमार के साथ गया था. अचानक सड़क हादसे में मृतक ठेकेदार एवं मजदूर की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है