10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर दो कर्मी निलंबित

जिले में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने और अपने कार्यों में उदासीनता, हठधर्मिता, स्वेच्छाचारिता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के कारण प्रखंड कार्यालय बखरी के कृषि समन्वयक अजय कुमार एवं प्रवीण कुमार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बेगूसराय. जिले में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने और अपने कार्यों में उदासीनता, हठधर्मिता, स्वेच्छाचारिता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के कारण प्रखंड कार्यालय बखरी के कृषि समन्वयक अजय कुमार एवं प्रवीण कुमार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस निलंबन अवधि में अजय कुमार का मुख्यालय प्रखंड कार्यालय बछवाड़ा एवं प्रवीण कुमार का मुख्यालय प्रखंड कार्यालय साहेबपुरकमाल निर्धारित किया गया. इस निलंबन अवधि में केवल जीवन निर्वहन यापन भत्ता देय होगा. बताते चलें कि जिले में गहन विशेष मतदाता पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है. जिसका मॉनिटरिंग लगातार डीएम कर रहे है.

पुराने दस्तावेजों को खोजने में लोगों के छूट रहे पसीने

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो,इसके लिए रविवार को बखरी में प्रत्येक बूथ पर शिविर लगाया जाना था. जिसमें विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुछ केंद्र खुले थे तो अधिकांश बूथ बंद पाया गया.जो लोग बूथ पर पहुंचे थे,उनका कहना था कि सत्यापन में काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के मक्खाचक स्थित बूथ संख्या 204 एवं 205 पर बीएलओ रविवार को भी मतदान केंद्र पर पहुंच विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. यहां दो मतदान केंद्र हैं.उक्त बूथ पर बीएलओ का मोबाइल नंबर भी दिया गया है.शनिवार को इस बूथ पर भी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलओ मो शमशेर अंसारी व मो तनवीर जफर के द्वारा शिविर लगाया गया था.एक दो की संख्या में मतदाता अपने अपने जरूरी दस्तावेज के बारे पूछने पहुंचने आ रहे थे. मक्खाचक निवासी मो शाजिद ने बताया कि भतीजा के शादी में नई दिल्ली से घर बखरी पहुंचे हैं.इसी दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया.बीएलओ के द्वारा सत्यापन फॉर्म दिया गया है.जिसे भरकर जमा कर दिए हैं. इसमें दस्तावेज इक्कठा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. वहीं मो तबरेज अंसारी ने बताया कि बताया कि मेरे परिवार के सभी सदस्य को सत्यापन फॉर्म बीएलओ द्वारा दिया गया है.जिसे फॉर्म भरकर जमा कर दिया गया है लेकिन मेरे नाम से अबतक फॉर्म नहीं दिया गया है. हम सभी सत्यापित दस्तावेज इक्कठा कर रखे हुए हैं. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निदेशानुसार पहली जुलाई 2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम जारी है.कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे,इस पर विशेष ध्यान दिया जा है. इस क्रम में कई मतदाताओं ने कहा कि अपना सत्यापन कराने में तमाम बाधाएं आ रही हैं. पुराने दस्तावेजों को खोजने में पसीने छूट रहे हैं.बीएलओ से संबंधित परेशानी का समाधान के लिए संपर्क किया जा रहा है तो वह खुद भी हाथ खड़े कर ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel