20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी आरकेसी उच्च विद्यालय के दो बच्चों ने मशाल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 18 के आरकेसी. 2 महाविद्यालय बरौनी फुलवड़िया के दो छात्र कृष कुमार और रितेश कुमार दोनों गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय, अभिभावक और गांव का नाम रौशन किया है.

बरौनी. जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 18 के आरकेसी. 2 महाविद्यालय बरौनी फुलवड़िया के दो छात्र कृष कुमार और रितेश कुमार दोनों गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय, अभिभावक और गांव का नाम रौशन किया है. जानकारी के मुताबिक अंडर 16 में बरौनी नगर परिषद वार्ड 10 निवासी मनोज साह का पुत्र एवं आरकेसी उच्च विद्यालय के ग्यारहवीं का छात्र कृष कुमार ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं बरौनी नगर परिषद वार्ड 19 निवासी राम किशोर चौधरी आरकेसी उच्च विद्यालय के ग्यारहवीं का छात्र रितेश कुमार अंदर 16 लॉन्ग जंप में 5 .45 मी जंप मारकर गोल्ड मेडल हासिल किया. दोनों छात्र तेघड़ा प्रखंड मार्शल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करके जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. जो कि 27 अगस्त को एथलेटिक्स प्रतियोगिता बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में कराया गया था. यह दोनों छात्र नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी आरकेसी 2 महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में एनएसआईएस कोच(कबड्डी) दीपक कुमार, कोच (न्यूट्रीशन) अमोल मिश्र एवं एथलेटिक्स कोच किशन कुमार के कुशल प्रशिक्षण में में प्रैक्टिस करते थे. बच्चों की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा खेल में असीम संभावनाएं हैं और आज युवा खेल के माध्यम से भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. बशर्तें किया जाने वाला कार्य अनुशासित और ईमानदारी पूर्वक हो. उन्होंने दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दिया. वहीं विद्यालय के प्राचार्या सहित क्लब के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने दोनों सफल बच्चों को बधाई दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel