14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशनपुर व चमथा में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक व्यक्ति की पहचान विशनपुर पंचायत के बसुलियाटोल निवासी अमरजीत पासवान की 13 वर्षीय पुत्री रूचि कुमारी के रूप में की गयी है. दूसरे मृतक पहचान चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या एक मंत्रीटोल निवासी रामाशीष राय के पुत्र शत्रुध्न राय के रूप में की गयी है. पीड़ित मृतक लड़की के पिता अमरजीत पासवान ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर बताया कि बाढ़ के कारण हमलोगों के घर के आसपास पानी है, जिस कारण हमलोग मवेशी लेकर घर से कुछ ही दुरी पर ऊंचे स्थान पर रखें हुए हैं, शनिवार की सुबह मेरी पुत्री घर से खाना लेकर डेरा पर जा रही थी. उसी दौरान बच्ची का पैर फिसला गया और गहरे पानी में चली गयी. जब तक लोग बचाव करते तब तक डूब गयी. स्थानीय लोगों के मदद से बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वही चमथा दो पंचायत के मंत्री टोल निवासी मृतक के पिता रामाशीष राय ने बताया कि दियारे में बाढ़ की स्थिति के कारण अस्त व्यस्त हैं. हमलोगों को पैदल पानी से होकर अपने घर से डेरा और डेरा से घर लौटना पड़ता है. इसी दौरान मेरा पुत्र अपने डेरा पर मवेशियों को चारा देकर वापस लौटने रहा था. लौटने के दौरान सड़क पर बाढ़ का पानी रहने के दौरान पैर फिसला गया और गहरा पानी में चला गया. जिस कारण जब तक बचाव होता तब तक डुबने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना कि पुलिस शव को अपने कबृजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मौत के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का तो रो रो कर बुरा हाल है. मौत की सूचना पर विशनपुर पंचायत के परिजनों से मिलने पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राय,पुर्व उपमुखिया राम बाबु पासवान, समाजसेवी मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel