23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

परिहारा थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर दो बच्चें की डूबने से मौत हो गयी है.

बखरी. परिहारा थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर दो बच्चें की डूबने से मौत हो गयी है. पहली घटना बहुआरा पंचायत अंतर्गत नहाने के दौरान पैर फिसलने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना शाम के छह बजे की है. जहां मृतक बालक का पहचान परिहारा थाना के बहुआरा वार्ड 6 निवासी रंजीत पंडित के 10 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप मे हुई है. मृतक के चचेरे भाई सचिन कुमार ने बताया कि सूर्यास्त से पूर्व सुजीत अपने एक अन्य दोस्त के साथ घर के पीछे वाले रास्ते से छुपकर खेलने बूढ़ी गंडक नदी किनारे चला गया था. जहां खेलने के दौरान दो अन्य साथी मिल गए. सभी नदी में नहाने लग गये. जिसमें दो बच्चे स्नान कर अपने घर निकल गये. लेकिन देर तक नहाने के बाद सुजीत का पैर फिसलने से वो गहरे पानी में चला गया. सुजीत को डूबता देख उसके दोस्त ने पानी से निकल आसपास के मौजूद ग्रामीणों को शोर मचा इकठ्ठा किया. ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोर के मदद से घंटों मशक्कत के बाद सुजीत का शव पानी से निकाला गया. सचिन ने बताया कि उसके चाचा रंजीत पंडित पंजाब मे मजदूरी करते हैं. उन्हें तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. मृतक सभी भाई बहन में सबसे छोटा था. सुजीत वर्ग तीन के छात्र और पढ़ने में काफ़ी होनहार था. वही इस घटना के बाद मां शशि देवी का चीख से पूरे गांव में शोक की लहर दौर गयी. जिला परिषद अमित देव, पूर्व प्रमुख तुलसी तांती, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे देने की मांग की है. इधर परिहारा वार्ड दो में खेलने के दौरान डूब जाने से एक बालक की मौत हो गयी है. जिसकी पहचान गांव के गौरी शंकर शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक बालक दुर्गा स्थान मंदिर समीप खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल जाने से पास स्थित डैनी मोईन में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel