बखरी. बखरी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि आशा पोखर बखरी से पटना जिले के मोड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह के पुत्र कमल चौधरी उर्फ अभय चौधरी को अवैध तरीके से नाबालिग लड़की से नाच गाना करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं नदैल मीरकल्लापुर निवासी हजरत की पत्नी मधु देवी को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

