19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमित टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार के अध्यक्षता में पीसीआई के द्वारा नियमित टीकाकरण अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने हेतु गावी जीरो डोज प्रोजेक्ट में चिन्हित पांच पंचायत अंतर्गत 10 गांवों के प्रभावशाली व्यक्ति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार के अध्यक्षता में पीसीआई के द्वारा नियमित टीकाकरण अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने हेतु गावी जीरो डोज प्रोजेक्ट में चिन्हित पांच पंचायत अंतर्गत 10 गांवों के प्रभावशाली व्यक्ति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. उक्त प्रशिक्षण संबंधित क्षेत्र के वार्ड सदस्य, क्षेत्रीय चिकित्स्क, सेवानिवृत शिक्षक, जीविका के सदस्य को प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षित किया गया. टीकाकरण प्रशिक्षण में जिला समन्वयक पीसीआई कौशल कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. उनके द्वारा बताया गया कि समुदाय में प्रभावशाली व्यक्ति का क्या महत्व है, उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपमा के द्वारा गर्भवती माताओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को दिए जानेवाले टीका एवं बीमारियो से बचाव की जानकारी दी गयी. उक्त मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सिंधु कुमारी, प्रखंड समन्वयक अंकित कुमार, सुमित कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel