बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरो गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर गीदड़ को बचाने के दौरान गिरने से बाइक चालक समेत तीन लोग घायल. स्थानीय लोगों ने तीनो घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान रानी एक पंचायत के आजादनगर निवासी अनिल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, रामशरिक पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सनातन कुमार एवं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर सकरा निवासी रामलाल पासवान के 18 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर दलसिंहसराय से बछवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान सूरो गांव के समीप पहुंचते ही एकाएक एक गीदड़ आ गया और उसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. बाइक पलटने से चालक समेत सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

