बेगूसराय. सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत अन्तर्गत वार्ड 9 में एसएच-55 सड़क किनारे बने कुआं में कुदकर युवक ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौड़ा पंचायत के वार्ड -12 निवासी किरण चौधरी के लगभग पच्चीस वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में चिलमिल पंचायत के सरपंच पति मो आजाद और वार्ड पार्षद राजीव कुमार भगत ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक युवक शाम छह बजे के करीब अचानक कुआं के समीप आया और कुआं में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा किसी तरह ज़ख़्मी युवक को निजी नर्सिंग होम में भेजा तथा युवक के परिजनों को सूचना दी. निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर ने युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

